लू लगने से बच्चे की मौत,महिला गंभीर
कुमारखंड : औरंगाबाद के बाद अब मधेपुरा में भी भारी गर्मी और लू के कारण रविवार को एक बच्चे की मौत हो गयी तथा एक महिला गंभीर है. जबकि रविवार को दो अन्य लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के इसरायण खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या-06 निवासी […]
कुमारखंड : औरंगाबाद के बाद अब मधेपुरा में भी भारी गर्मी और लू के कारण रविवार को एक बच्चे की मौत हो गयी तथा एक महिला गंभीर है. जबकि रविवार को दो अन्य लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के इसरायण खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या-06 निवासी रामचंदर यादव का 05 वर्षीय पुत्र अंकेश कुमार रविवार को गर्मी के कारण लू के चपेट में आ गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया.
जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सोमवार को मंगरवाड़ा पंचायत के रहमतगंज वार्ड संख्या-05 निवासी आयशा प्रवीन (21) लू के चपेट में आ गयी. उसे परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया.
जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक डाॅ धनंजय कुमार ने सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. वहीं विभिन्न पंचायतों में गर्मी पड़ने से लू लगने की शिकायतें मिल रही है. पीड़ितों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि रविवार तक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 08 थी. इसमें से एक बच्चे की मौत हो गयी और शेष दो का इलाज अभी भी चल रहा है.
सोमवार को ओपीडी बंद रहने के कारण दर्जनों रोगी सीएचसी से लौट गये. वहीं एक रोगी का इलाज सीएचसी के इमरजेंसी सेवा में तैनात चिकित्सक द्वारा कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया.