17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों का बुझ गया चिराग, परिजनों में छाया मातम

असरगंज : असरगंज के शंभुगंज मोड़ के पास खूबलाल कॉलेज बेलारी के समीप सड़क हादसे में असरगंज बाजार निवासी दो युवकों की एक साथ मौत के बाद मुहल्ला में जहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं घर के कमाऊ सदस्य की मौत से दोनों का परिवार टूट गया है और मां-बाप तथा पत्नी व बच्चों […]

असरगंज : असरगंज के शंभुगंज मोड़ के पास खूबलाल कॉलेज बेलारी के समीप सड़क हादसे में असरगंज बाजार निवासी दो युवकों की एक साथ मौत के बाद मुहल्ला में जहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं घर के कमाऊ सदस्य की मौत से दोनों का परिवार टूट गया है और मां-बाप तथा पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जबकि आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम के कारण चार घंटे तक सुलतानगंज-देवघर मार्ग में इस भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
असरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार असरगंज निवासी चन्दर साह हलवाई का 40 वर्षीय पुत्र सुरेश शाह एवं पुरुषोत्तम कुमार कौशिक का 36 वर्षीय पुत्र राकेश साह का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना ने असरगंज बाजार को झकझोर कर रख दिया. पूरे बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.
मुख्य बाजार असरगंज के जलालाबाद की सभी दुकानें घटना को लेकर बंद रही. वहीं मृतक के परिवारवालों में रोने-धोने व चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक आपस में संबंधी था और रिश्ते में दोनों चचेरा साला-बहनोई था. मृतक सुरेश कुमार की शादी असरगंज में ही मृतक राकेश कुमार के चचेरी बहन के साथ हुई थी.
मृतक सुरेश शाह के 80 वर्षीय पिता चंदर साह, माता विमला देवी, पत्नी कृति कुमारी, बहन किरण कुमारी, 7 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, 5 वर्षीय आर्यन कुमार एवं 3 वर्षीय पुत्र डिग्गु कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं मृतक राकेश साह के पिता पुरुषोत्तम कुमार कौशिक, माता रीता देवी, पत्नी रूपम कुमारी एवं उसका एकमात्र तीन वर्षीय उमंग के आंखों से आंसू गिरने का सिलसिला जारी था. दोनों मृतक की पत्नी एवं मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.
जाम के कारण यात्री हलकान
दुर्घटना में दो लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शंभुगंज मोड़ के समीप सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगभग चार घंटे तक रहा. जिससे कारण देवघर जाने वाले यात्री एवं लाश गाड़ी घंटों जाम में रहे.
जाम के कारण इस भीषण गर्मी के मौसम में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामवासियों ने असरगंज मुख्य मार्ग, बाजार रोड, कांवरिया पथ को भी घंटों बाधित रखा. जिससे बाजार करने वाले लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोग फरार चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें