दरवाजा तोड़ पुलिस ने किया शव बरामद

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार पोस्ट ऑफिस गली में बुधवार की संध्या उस समय सनसनी मच गयी, जब यह खबर फैली कि 45 वर्षीय एक व्यक्ति के शव को पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर बरामद किया है. अंधेरा होने के बावजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जहां एक बंद कमरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 7:21 AM

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार पोस्ट ऑफिस गली में बुधवार की संध्या उस समय सनसनी मच गयी, जब यह खबर फैली कि 45 वर्षीय एक व्यक्ति के शव को पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर बरामद किया है. अंधेरा होने के बावजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.

जहां एक बंद कमरे के भीतर से पवन कुमार सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया. बताया गया कि मृतक महाराष्ट्र में रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था. मृतक की भाभी ने बताया कि पिछले 5 जून को वह महाराष्ट्र से यहां अपना घर पहुंचा था. मंगलवार की संध्या लगभग 8:00 बजे वह अपने कमरे में सोने चला गया.
जिसके बाद वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला. बुधवार को जब परिजनों ने उसके कमरे के दरवाजे खुलवाना चाहा तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद परिजन आशंकित हो गये और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा तो भीतर पवन कुमार सिंह का शव पड़ा हुआ था. परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी भी कहीं बाहर रहती है और घटना के समय वहां उपस्थित नहीं थी. मृतक की दो नाबालिग पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version