जीआरपी व आरपीएफ को हटाने के लिए स्टेशन प्रबंधक ने लिखा पत्र
जमालपुर : मालदा रेल मंडल अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित अभयपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को वहां से अविलंब हटाने के लिए स्वयं अभयपुर के ही स्टेशन प्रबंधक ने पत्र जारी किया है. यह पत्र रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज और रेल थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष के संयुक्त नाम से जारी किया गया […]
जमालपुर : मालदा रेल मंडल अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित अभयपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को वहां से अविलंब हटाने के लिए स्वयं अभयपुर के ही स्टेशन प्रबंधक ने पत्र जारी किया है. यह पत्र रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज और रेल थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष के संयुक्त नाम से जारी किया गया है. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी और स्टेशन प्रबंधन आमने-सामने खड़े हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार अभयपुर के स्टेशन प्रबंधक ने 17 जून 2019 को जारी अपने पत्र में कहा है कि विगत 27 मई को जमालपुर के सीटीआइ की उपस्थिति में यहां के एक रेल यात्री ने वेटिंग हॉल को खाली कराने को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें रेल यात्री ने कहा है कि बगैर किसी वरीय अधिकारी के आदेश के ही अभयपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस के जवानों ने कब्जा जमा रखा है.
उक्त रेल यात्री की शिकायत पर स्टेशन प्रबंधक ने वहां तैनात जवानों को तत्काल हटाने की अपील की है. जिसके बाद अभयपुर रेलवे स्टेशन जैसे नक्सल प्रभावित रेल क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. सुरक्षा एजेंसी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जमालपुर रेल थाना और आरपीएफ का क्षेत्र किऊल आउटर सिग्नल तक फैला हुआ है. पूर्व में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभयपुर के ही स्टेशन प्रबंधक द्वारा वहां सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की गयी थी.
क्योंकि जमालपुर-किऊल रेलखंड का यह क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील माना जाता है और कई बार यह रेलखंड नक्सली गतिविधियों का गवाह बना है. इसलिए इसी अपराध केंद्र से कजरा, उरैन और धनौरी रेलवे स्टेशनों पर भी नजर रखी जाती है. ऐसे में वेटिंग हॉल को तुरंत खाली कराने से सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा प्रभाव पड़ेगा और इसकी जिम्मेवारी वहां के स्टेशन प्रबंधक की होगी. जमालपुर-किऊल रेलखंड का क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत ही संवेदनशील है. जहां पिछले दिनों उग्रवादी और माओवादी घटनाओं के साथ ही ट्रेन में लूट और डकैती के भी घटना घटी है.