नगन परिषद के वार्ड नबंर 13 में पानी के लिए मचा हाहाकार

लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नबंर 13 के संतर मुहल्ला में समरसेबूल ट्यूवेल के जल जाने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस बात को लेकर बुधवार को मुहल्ले के लक्ष्मी देवी, अन्नपूर्णा देवी, जयमंती देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, सुंदरी देवी समेत एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 7:40 AM

लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नबंर 13 के संतर मुहल्ला में समरसेबूल ट्यूवेल के जल जाने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस बात को लेकर बुधवार को मुहल्ले के लक्ष्मी देवी, अन्नपूर्णा देवी, जयमंती देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, सुंदरी देवी समेत एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने पानी मुहैया कराने के लिए नप इओ के कार्यालय का घेराव किया, लेकिन नप इओ डॉ विपिन कुमार के नगर परिषद बोर्ड की बैठक में रहने के कारण महिलाओं की मुलाकात उनसे नहीं हो पायी. महिलाओं ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बाल-बच्चे समेत अन्य दैनिक कार्य में पयेजल पानी के लिए इधर से उधर भटकते रहते है.

महिलाओं का कहना था कि वार्ड सदस्य को कहने पर भी मोटर को नहीं बनाया जा रहा है. इधर नप इओ ने बताया कि वार्ड में मोटर जलने एवं किसी भी प्रकार की खराबी को लेकर वार्ड आयुक्त द्वारा मरम्मति कराया जाता है. मरम्मति के बाद वार्ड आयुक्त द्वारा दिये गये बिल को पास कर उन्हें राशि मुहैया कराया जाता है.

Next Article

Exit mobile version