आज से शुरू हो जायेगा ट्रेनों का सामान्य परिचालन
जमालपुर : भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर गुरुवार से ट्रेनों का सामान्य परिचालन आरंभ हो जायेगा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के पटना व मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) रेलवे स्टेशन के बीच दानापुर में रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहने के कारण पिछले 9 जून से इस रूट की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया था.प्रभावित होने […]
जमालपुर : भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर गुरुवार से ट्रेनों का सामान्य परिचालन आरंभ हो जायेगा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के पटना व मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) रेलवे स्टेशन के बीच दानापुर में रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहने के कारण पिछले 9 जून से इस रूट की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया था.प्रभावित होने वाली ट्रेनों में कुछ को कैंसिल कर दिया गया था तो कई को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा था.
वहीं 13235 अप एवं 13236 डाउन भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भागलपुर से पटना तक ही किया जा रहा था. इसके अतिरिक्त 13235 अप/13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13133 अप 13134 डाउन सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस, 13119 अप/13120 डाउन सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया था.
इसी प्रकार इस रूट की कई ट्रेनों को किऊल से ही गया के रास्ते डायवर्टेड रूट से पटना होकर चलाया जा रहा था. इन ट्रेनों में 22948 अप और 22947 डाउन भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस, 14055 अप और 14056 डाउन डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 14003 अप/14004 डाउन मालदा-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस, 13423 अप/13424 डाउन भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 13429 अप/13430 डाउन मालदा-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 12335 अप/12336 डाउन भागलपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल थी. बताया गया कि अब ये सभी ट्रेनें गुरुवार 20 जून से अपने नियमित समय सारणी और रूट से चलेगी.