अपराधियों ने व्यवसायी से 6.31 लाख रुपये लूटे

मुंगेर : अपराधियों ने सोमवार को शहर के पूरानीगंज लव-कुश विद्यालय गली मोड़ के समीप दिनदहाड़े व्यवसायी लक्ष्मी नारायण साह के पुत्र अभिषेक कुमार से 6.31 लाख रुपये लूट लिये. वह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से बैंक में रुपया जमा करने जा रहा था. विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी भी की. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 5:08 AM

मुंगेर : अपराधियों ने सोमवार को शहर के पूरानीगंज लव-कुश विद्यालय गली मोड़ के समीप दिनदहाड़े व्यवसायी लक्ष्मी नारायण साह के पुत्र अभिषेक कुमार से 6.31 लाख रुपये लूट लिये. वह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से बैंक में रुपया जमा करने जा रहा था. विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी भी की. इसमें गिरोह के एक अपराधी साथी को गोली लगने की बात कही जा रही.

घटना को अंजाम देने के बाद घायल साथी को लेकर अपराधी भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी एसपी राकेश कुमार, एएसपी हरिशंकर कुमार सहित पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
बताया जाता है कि लक्ष्मी नारायण साह हिंदुस्तान लीवर लि. का मुंगेर में एजेंसी ले रखा है. सोमवार की सुबह लगभग 11.30 बजे व्यवसायी का पुत्र अभिषेक कुमार अपने एक कर्मी राजेश कुमार सिन्हा के साथ 6.31 लाख रुपये एवं 4 लाख रुपये का चेक लेकर पीएनबी शाखा में जमा करने के लिए अपने घर पुरानीगंज से निकला.
जैसे ही वह घर से बाहर लवकुश विद्यालय गली मोड़ पर पहुंचा कि तभी सड़क पर खड़ा दो अपराधियों ने व्यवसायी के मोटर साइकिल के सामने एक साइकिल गिरा दिया. जिसके कारण मोटर साइकिल को व्यवसायी ने रोक दिया. मोटर साइकिल रूकते ही दोनों अपराधी उससे रूपयों से भरा थैला छिनने का प्रयास किया.
लेकिन जब अभिषेक ने विरोध किया, तो गली में खड़े दो अन्य अपराधी फायरिंग करने लगा. अपराधियों ने तीन-चार चक्र गोली चलायी. जिसके बाद अपराधियों ने थैला छीन लिया और भाग निकला. अपराधियों की गोली से अपराधी का एक साथी के घायल होने की बात कही जा रही.
इधर घटना की सूचना मिलते ही नये प्रभारी एसपी राकेश कुमार, एएसपी हरिशंकर कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने देखा कि सड़क पर खून का निशान है और वहां सफेद रंग का एक गमछा भी गिरा पड़ा पाया. पुलिस ने कुछ जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. जिसमें दो अपराधी भागते हुए दिख रहा है. इस घटना को लेकर शहर में व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है.
एएसपी हरि शंकर कुमार ने कहा की अज्ञात लुटेरों द्वारा 6 लाख 31 हजार की लूट हुई है. इस दौरान लुटेरों ने फायरिंग भी किया. जिसमें एक लुटेरे को गोली लगी है. क्योंकि सड़क पर खून का निशान है. पुलिस शीघ्र ही मामले का उद‍्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करेगी.

Next Article

Exit mobile version