चापाकल में आया करेंट, चपेट में आने से किशोरी की मौत

हवेली खड़गपुर : प्रखंड के गोबड्डा पंचायत के कुल्हड़िया गांव में बुधवार को एक 14 वर्षीय लड़की की चापाकल में डाले गये अर्थिंग में आ रहे करेंट की चपेट में आकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, दरियापुर निवासी श्यामलाल मुर्मू की पुत्री पैरिया कुमारी अपने फूफा सुनील बेसरा के कुल्हड़िया स्थित घर पर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 5:31 AM

हवेली खड़गपुर : प्रखंड के गोबड्डा पंचायत के कुल्हड़िया गांव में बुधवार को एक 14 वर्षीय लड़की की चापाकल में डाले गये अर्थिंग में आ रहे करेंट की चपेट में आकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, दरियापुर निवासी श्यामलाल मुर्मू की पुत्री पैरिया कुमारी अपने फूफा सुनील बेसरा के कुल्हड़िया स्थित घर पर ही रहती थी. घर के पिछले हिस्से में चापाकल के समीप बर्तन साफ कर रही थी. तभी चापाकल में करेंट में प्रवाहित होने से बच्ची उसकी चपेट में आ गयी.

घर के सभी लोग बाहर थे. इसी वजह से पैरिया कुमारी को बचाया नहीं जा सका. आनन-फानन में लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश हेंब्रम तत्परता दिखाते हुए करेंट का शिकार लड़की को लेकर खड़गपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version