25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इकोनॉमिक्स के 13 सहायक प्राध्यापकों को हुआ काउंसलिंग

मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शुक्रवार को बीपीएससी से मिले इकोनॉमिक्स विषय के सहायक प्राध्यापकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गयी.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शुक्रवार को बीपीएससी से मिले इकोनॉमिक्स विषय के सहायक प्राध्यापकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गयी. जहां विशेषज्ञ के रूप में केएसएस कॉलेज लखीसराय के प्राचार्य सह सोशल साइंस डीन प्रो. अजय कुमार थे. जबकि काउंसेलिंग प्रक्रिया डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय की उपस्थिति में किया गया. डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय ने बताया कि बीते दिनों एमयू को बीपीएसी से इकोनॉमिक्स विषय में कुल 14 सहायक प्राध्यापक मिले है. जिसकी काउंसेलिंग प्रक्रिया शुक्रवार को सिंडिकेट सभागार में पूर्ण की गयी. इसमें कुल 13 सहायक प्राध्यापक शामिल हुए. इस दौरान विशेषज्ञ द्वारा सभी सहायक प्राध्यापकों के दस्तावेजों की जांच की गयी. साथ ही बीपीएसी से भेजे गये सभी सहायक प्राध्यापकों के डॉजियर से मिलान किया गया. उन्होंने बताया कि काउंसेलिंग के बाद इकोनॉमिक्स के सभी 13 सहायक प्राध्यापकों का पदस्थान, वैसे कॉलेजों में किया जायेगा, जहां इकोनॉमिक्स विषयों में शिक्षकों की कमी है. मौके पर स्थापना सहायक राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें