Loading election data...

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 13 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 8:25 PM

रक्तदान करने से हार्ड अटैक का खतरा हो जाता है कम : डाॅ सुधीर फोटो संख्या : फोटो कैप्शन : 25. रक्तदान करते युवक व मौजूद रेडक्रॉस के अधिकारी प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित रक्त अधिकोष, सदर अस्पताल मुंगेर और पॉलिटेक्निक कॉलेज, हवेली खड़गपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 13 रक्तदाताओं ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस मौके पर रेडक्रास के चेयरमैन डॉ सुधीर कुमार, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, संरक्षक किशोर सिन्हा, रक्त केंद्र प्रभारी डॉ फैजुद्दीन, पॉलिटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर कौशल कुमार, गुरुदेव निराला, अंकित जालान,डॉ श्री मती ईमा सिन्हा सहित अन्य मौजुद थे. डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. देशभर में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त का संग्रह किया जाता है. जिसे विपत्ति की घड़ी में इसी संग्रहित किए गए रक्त से लोगों की जान बचाई जाती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हार्ड अटैक एवं कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा कम होता है. डॉ फैजुद्दीन ने कहा कि ब्लड डोनेट करने से लीवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है और वजन कंट्रोल के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों से भी बचाव होता है. डाॅ ईमा सिन्हा ने कहा कि रक्तदान से मनुष्य के शरीर में मुख्य कॉम्पोनेंट्स जैसे आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, प्लेटलेट्स आदि तेज गति से बनते हैं जो शरीर के लिए बहुत लाभदायक होते हैं. मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version