मुंगेर : छापेमारी करने गयी पुलिस को रोका, लाठीचार्ज और फायरिंग
मुंगेर : शहर के कासिम बाजार थाना अंतर्गत बिंदवारा गांव में बुधवार की देर शाम छापेमारी करने गयी पुलिस का ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप लगाते हुए विरोध किया और कासिम बाजार थाना पुलिस को एसपी को बुलाने की मांग को लेकर रोके रखा. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी आरोप के […]
मुंगेर : शहर के कासिम बाजार थाना अंतर्गत बिंदवारा गांव में बुधवार की देर शाम छापेमारी करने गयी पुलिस का ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप लगाते हुए विरोध किया और कासिम बाजार थाना पुलिस को एसपी को बुलाने की मांग को लेकर रोके रखा.
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी आरोप के पुलिस ने लोगों के घर में घुसकर मारपीट की गयी और दुर्व्यवहार भी किया. सूचना के बाद एएसपी हरिशंकर कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान फायरिंग करने की भी बात कही गयी. मामले में ब्लू सिंह सहित तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.