तेज बुखार के कारण हुई थी प्रदीप की मौत
हवेली खड़गपुर : नगर के मुख्य बाजार निवासी प्रदीप केशरी की तेज बुखार, खून की उल्टी और चमकी आने के कारण मंगलवार की रात हो गयी थी. परिजनों ने कहा कि चमकी बुखार के कारण उसकी मौत हुई है. लेकिन पीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि चमकी से नहीं बल्कि अधिक […]
हवेली खड़गपुर : नगर के मुख्य बाजार निवासी प्रदीप केशरी की तेज बुखार, खून की उल्टी और चमकी आने के कारण मंगलवार की रात हो गयी थी. परिजनों ने कहा कि चमकी बुखार के कारण उसकी मौत हुई है. लेकिन पीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि चमकी से नहीं बल्कि अधिक बुखार के कारण ही मौत हुई है. मृतक के चचेरे भाई विवेक केशरी ने बताया कि मंगलवार की देर रात प्रदीप की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी.
उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसे 107 फीवर बताया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. रात होने के कारण उसे घर लाया गया और चिकित्सक के अनुसार ठंडे पानी से भिंगोकर रात भर पट्टियां दी गयी. लेकिन सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गयी और मुंह से काले खून की उल्टियां और झागनुमा पदार्थ निकलने के बाद चमकी शुरू हो गयी.
कुछ देर के बाद उसने दम तोड़ दिया. पीएचसी में भर्ती के दौरान प्रदीप का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि चमकी बुखार का लक्षण नहीं था. बुखार काफी अधिक था और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया गया था. परंतु परिजन द्वारा उसे घर ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.