छह लाख की निकासी कर ठेकेदार फरार
नारायणपुर : जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव के वार्ड 06 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत काम कराने वाली एजेंसी का संचालक बैंक से छह लाख रुपये निकालकर फरार हो गया है. एजेंसी द्वारा सिर्फ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसमें गिरकर कई लोग जख्मी हो चुके हैं. इसके कारण वार्ड […]
नारायणपुर : जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव के वार्ड 06 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत काम कराने वाली एजेंसी का संचालक बैंक से छह लाख रुपये निकालकर फरार हो गया है. एजेंसी द्वारा सिर्फ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसमें गिरकर कई लोग जख्मी हो चुके हैं. इसके कारण वार्ड सदस्य से लोगों के कई बार झगड़े हो चुके हैं.
वार्ड सदस्य अमित कुमार व सचिव अनिरुद्ध कुमार मंडल ने डीएम व अन्य पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित कर इस बारे में जानकारी दी है. आवेदन में कहा गया है कि वार्ड 06 में राजमणि इंटरप्राइजेज, बिहपुर को काम कराने के लिए चेक से भुगतान किया गया है.