बरियारपुर : थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट में एक दर्जन लोग घायल
बरियारपुर : थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर […]
बताया जाता है कि कुमारपुर गांव निवासी गजाधर शर्मा व अजित गोस्वामी के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के सहमति से सीओ द्वारा पिछले 6 जून को विवादित भूमि के मापी की तिथि निर्धारित की गयी थी.
किंतु उक्त तिथि पर भूमि की मापी नहीं हो पायी. जिसके बाद फिर 15 जून को मापी के लिए तिथि निर्धारित की गयी. किंतु इस तिथि पर भी मापी नहीं हो पायी. जिसके बाद बिना मापी करवाये ही अजीत गोस्वामी गुरुवार को गृह निर्माण के दौरान विवादित जमीन पर छज्जा बनवाने लगा. जिस पर गोपाल शर्मा व उसके परिवारों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement