पति के हत्या की साजिशकर्ता पत्नी को अहमदाबाद पुलिस ने मुंगेर से किया गिरफ्तार
मुंगेर : गुजरात के अहमदाबाद जिले के गोमतीपुर थाना की पुलिस टीम ने मुंगेर शहर के बेकापुर निवासी विनोद प्रसाद सिंह के घर पर छापेमारी कर गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया. उस पर आरोप है कि उसने अपने पति अंजनी कुमार को एक साजिश के तहत आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था. मेडिकल चेकअप एवं […]
मुंगेर : गुजरात के अहमदाबाद जिले के गोमतीपुर थाना की पुलिस टीम ने मुंगेर शहर के बेकापुर निवासी विनोद प्रसाद सिंह के घर पर छापेमारी कर गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया. उस पर आरोप है कि उसने अपने पति अंजनी कुमार को एक साजिश के तहत आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था. मेडिकल चेकअप एवं न्यायालय में उपस्थापन के बाद गिरफ्तार गुड़िया को गोमतीनगर पुलिस अपने साथ लेकर गुजरात चली गयी.
बताया जाता है कि धरहरा प्रखंड के भलार गांव निवासी रेलकर्मी अंजनी कुमार की 7 मई 2019 को संदिग्ध मौत हो गयी थी. इस मामले में गुजरात के अहमदाबाद जिले के गोमतीपुर थाना में मृतक के पिता अनिल सिंह के बयान पर कांड संख्या 79/19 दर्ज किया गया था. पुलिस धारा भादवि की धारा 306 के तहत इस मामले में मृतक की पत्नी गुड़िया को अभियुक्त बनाया था. जिसमें मृतक की पत्नी गुड़िया देवी पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
इसी मामले में गोमतीपुर थाना से एएसआई यूके अलगोमर के नेतृत्व में चार सदस्सीय पुलिस टीम रविवार को मुंगेर पहुंची. कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार की सुबह 7:30 बजे मृतक के ससुराल कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर बाजार स्थित विनोद प्रसाद सिंह के घर पर छापेमारी की. जहां से मृतक की पत्नी गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के बाद गुड़िया का मुंगेर सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया है. अस्पताल से सीधे गुड़िया को मुंगेर कोर्ट में उपस्थापन कराया गया और कोर्ट ने अहमदाबाद पुलिस को गुड़िया को ले जाने का आदेश जारी किया. बताया जाता है कि गुड़िया के साथ उसके पिता विनोद प्रसाद सिंह भी अहमदाबाद गये हैं.