भीषण गर्मी के कारण एक बार फिर बदला स्कूल टाइम

मुंगेर : भीषण गर्मी और आसमान से बरस रही आग के कारण एक बार पुन: जिले में संचालित सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के टाइम में फेर बदल किया गया है. ताकि हीट स्ट्रोक का शिकार होने से बच्चों को बचाया जा सके. शिक्षा विभाग द्वारा जारी नये आदेश के मद्देनजर विद्यालय शनिवार तक सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 8:00 AM

मुंगेर : भीषण गर्मी और आसमान से बरस रही आग के कारण एक बार पुन: जिले में संचालित सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के टाइम में फेर बदल किया गया है. ताकि हीट स्ट्रोक का शिकार होने से बच्चों को बचाया जा सके. शिक्षा विभाग द्वारा जारी नये आदेश के मद्देनजर विद्यालय शनिवार तक सुबह 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही संचालित होगा.

जिले में भीषण गर्मी और लू के कारण विद्यालय में पढ़ने वालों बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अधिकांश बच्चे साइकिल, रिक्शा, ऑटो एवं पैदल विद्यालय जाते हैं. विद्यालय अवधि भी किसी विद्यालय का सुबह 7:30 से अपराह्न 11:20 तक तो किसी विद्यालय में छुट्टी का टाइम अपराह्न 1:40 तक है.
ऐसी परिस्थिति में बच्चे दोनों टाइम धूप की पकड़ में आ जाते थे. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने सभी सरकारी एवं गैर सरकार प्राथमिक, मध्य, उच्च और उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को एक नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि विद्यालय प्रात: कालीन सुबह 6 बजे खुलेगा और पूर्वाह्न 11 बजे तक संचालित होगा. इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये.

Next Article

Exit mobile version