गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान
मुंगेर : मुंगेर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत नीलम रोड पानी टंकी के समीप सोमवार की देर शाम एक पैक्ज्ड फूड के गोदाम में आग लग गयी. आग लगते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी […]
मुंगेर : मुंगेर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत नीलम रोड पानी टंकी के समीप सोमवार की देर शाम एक पैक्ज्ड फूड के गोदाम में आग लग गयी. आग लगते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया बताया जाता है कि रात लगभग 9:00 बजे अचानक गुड्डू केसरी के गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं. आस-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना गुड्डू केसरी को दी. अग्निकांड की सूचना कोतवाली थाना पुलिस व अग्निशमन दस्ता को भी दी गयी.
अग्निशमन दस्ता की टीम मौके पर पहुंचकर लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा. आस-पड़ोस के लोगों द्वारा भी आग को बुझाने के लिए अपने अपने तरीके से मशक्कत की गयी. यूं तो आग लगने के कारण का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन माना जा रहा है कि विद्युत शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को कई बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी. मुखिया इलाका रिहायशी क्षेत्र है इसलिए लोगों में दहशत का माहौल बना रहा.