अलग-अलग हादसे में महिला समेत दो की मौत, एक घायल

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. सोमवार की सुबह झमटिया ढाला चौक के समीप एनएच 28 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में गंगा स्नान करने आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 8:22 AM

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. सोमवार की सुबह झमटिया ढाला चौक के समीप एनएच 28 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में गंगा स्नान करने आयी एक महिला की मौत हो गयी एक अन्य घायल हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के जजपट्टी गांव निवासी राजकुमार राकेश अपनी पत्नी अर्चना किशोरी एवं पुत्री खुशबु कुमारी के साथ बाइक से गंगा स्नान करने झमटिया गंगा धाम घाट आयी थी. गंगा स्नान कर बछवाड़ा से दलसिंहसराय की ओर वापस लौटने के क्रम में झमटिया ढाला चौक व आलमपुर के बीच एनएच 28 पर बछवाड़ा से दलसिंहसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार से बाइक ने पीछे से टक्कर मार दिया. ठोकर बाइक पर बैठी महिला के पैर में लगी.
जिस कारण बाइक चालक अनियंत्रित होकर उक्त महिला समेत सवार एनएच 28 पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने घायल अर्चना किशोरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं रानी तीन पंचायत यूको बैंक के समीप रविवार के देर शाम एनएच 28 पर सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर शाम रानी गांव निवासी 85 वर्षीय अवकाश प्राप्त शिक्षक विशम्भर राय रानी चौक से अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान जब वह अपने घर के समीप पहुंचे तो सड़क पार करने के दौरान बछवाड़ा से तेघड़ा की ओर जा रही अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्ध को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version