अब क, ख, ग, घ…सीख रहे मुंगेर जेल में बंद निरक्षर बंदी
मुंगेर : मुंगेर जेल में बंद निरक्षर कैदी अब क, ख, ग, घ सीख रहे हैं. बुधवार के क्लास की शुरुआत की गयी है. जेल में दो घंटे तक क्लास लग रहा है. कैदियों को साक्षर करने के लिए जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी विजय यादव को जिम्मेदारी दी गयी […]
मुंगेर : मुंगेर जेल में बंद निरक्षर कैदी अब क, ख, ग, घ सीख रहे हैं. बुधवार के क्लास की शुरुआत की गयी है. जेल में दो घंटे तक क्लास लग रहा है. कैदियों को साक्षर करने के लिए जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी विजय यादव को जिम्मेदारी दी गयी है.
पहले दिन 30 कैदियों का नामांकन कराया. जेल प्रशासन ने बताया कि जेल में यह सर्वें किया जा रहा है कि कितने कैदी अनपढ़ हैं. ऐसे कैदियों की सूची तैयार की जा रही है. इन कैदियों के लिए जेल में ही पढ़ाने की व्यवस्था की गयी है. हर दिन दो बजे से चार बजे तक क्लास लगता है. जानकारी के अनुसार, जेल आइजी ने निर्देश दिया है कि जेल में जितने भी अनपढ़ बंदी हैं, उन्हें साक्षर किया जाये. वहीं,जेल अधीक्षक जलज कुमार ने बताया कि आइजी के निर्देश पर असाक्षर कैदियों को साक्षर करने के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है.