कीचड़मय सड़क से परेशानी

तारापुर : तारापुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 में सड़क नहीं बनने एवं घर का पानी सड़क पर ही बहने से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि वाहन इस ओर से होकर गुजरता है तो घरों के दरवाजे तक कीचड़ उड़ कर चला जाता है. जिससे दरवाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 6:23 AM

तारापुर : तारापुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 में सड़क नहीं बनने एवं घर का पानी सड़क पर ही बहने से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि वाहन इस ओर से होकर गुजरता है तो घरों के दरवाजे तक कीचड़ उड़ कर चला जाता है. जिससे दरवाजे पर बैठे लोगों के ऊपर भी कीचड़ लग जाता है.

कई बार वाहन चालकों से मारपीट की नौबत आ जाती है. जानकारी के अनुसार इस ओर से होकर बड़ी संख्या में स्थानीय एवं राहगीर पूजा करने के लिए तेलडीहा मंदिर एवं उल्टा स्थान मंदिर इसी होकर गुजरते है. ऐसे में उनलोगों को कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. ग्रामीण जब्बार, मनसूर, कैलाश केसरी, राजकुमार साह, फेकन पासवान, पप्पू एवं बुद्धू साह ने कहा कि कई बार लिखित रूप से बीडीओ को आवेदन दिया गया.
लेकिन सड़क निर्माण कार्य अभी तक नहीं हो सका है. जिसके कारण वार्डवासियों को कीचड़ से होकर प्रतिदिन गुजरना पड़ता है. इस बाबत वार्ड सदस्य मो. इबरार राइन ने कहा कि सात निश्चय योजना से सड़क पास हो चुका है. लेकिन मुखिया द्वारा खाते में 60 प्रतिशत राशि ही निर्गत कराया गया है. जिसका हमने वार्ड में कार्य कर सड़क निर्माण कराया, शेष राशि नहीं मिलने पर सड़क अर्धनिर्मित है.

Next Article

Exit mobile version