नकाबपोश अपराधियों ने किया लूट-पाट
खैरा : आमीन-खैरा मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर नहर पर बन रहे नवनिर्मित मंदिर के निकट नकाबपोश अपराधियों ने हाइवा चालक के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस बाबत हाइवा मालिक फतेहपुर गांव निवासी विकास सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि उक्त हाइवा चालक सिकंदरा की ओर […]
खैरा : आमीन-खैरा मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर नहर पर बन रहे नवनिर्मित मंदिर के निकट नकाबपोश अपराधियों ने हाइवा चालक के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस बाबत हाइवा मालिक फतेहपुर गांव निवासी विकास सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने बताया कि उक्त हाइवा चालक सिकंदरा की ओर से खैरा की ओर आ रहा था. इसी दौरान गिदेश्वर नहर के निकट सड़क पर पत्थर देखकर चालाक ने वाहन रोक दिया. जिसके बाद सड़क किनारे खड़े पांच नकाबपोश सड़क लुटेरों ने चालक के साथ मारपीट कर उसके पास से नगदी, एक मोबाइल छीन लिया.
तीन दिनों से लूट का शिकार घूम रहा थाना-थाना
थानेदार ने नहीं लिया आवेदन तो नेताजी के सहारे गुरुवार को पीड़ित पहुंचा एसपी के पास
मुख्यालय डीएसपी के भेजने पर भी बरियारपुर थानाध्यक्ष ने नहीं लिया आवेदन