धरहरा (मुंगेर) : लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार को भूमि विवाद में मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष ने तेजाब फेंककर श्याम साहिल पंडित को जख्मी कर दिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी लाया. वहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया.
खजुरिया गांव में बदमाश जमीन पर कब्जा करने का कोशिश कर रहे थे. इसका विरोध करने पर तेजाब से हमला कर दिया. लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष ने बताया घटना की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.