गली-नाली पक्कीकरण में तारापुर टॉप, धरहरा फिसड्डी

मुंगेर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसमें एक योजना है गली-नाली पक्कीकरण योजना. जिसके तहत गांव की हर गली में पक्की सड़क व नाली बनाना है. लेकिन मुखिया व वार्ड सदस्य के बीच खींच तान, अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण योजना को गति नहीं मिल पा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 3:59 AM

मुंगेर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसमें एक योजना है गली-नाली पक्कीकरण योजना. जिसके तहत गांव की हर गली में पक्की सड़क व नाली बनाना है. लेकिन मुखिया व वार्ड सदस्य के बीच खींच तान, अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण योजना को गति नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण इस योजना के लाभ से आमजन वंचित है. जिला पंचायती राज विभाग की माने तो इस योजना में तारापुर टॉप है.

जबकि अंतिम पायदान पर धरहरा प्रखंड है. ग्रामीण क्षेत्र में हर गली-नाली पक्कीकरण योजना में कई प्रखंडों का प्रदर्शन बेहतर नहीं है. जबकि कार्य में तेजी लाने के लिए डीएम ने प्रत्येक प्रखंड में एक वरीय पदाधिकारी को नियुक्त किया है. जिनके जिम्में यह जिम्मेवारी दी गयी है कि वे यह देखें कि किसी वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में राशि हस्तांतरित की गयी या नहीं.
वरीय पदाधिकारी और बीडीओ संबंधित वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में राशि हस्तांतरित करने की जिम्मेवारी दी गयी. मुंगेर जिला में कुल 101 ग्राम पंचायत हैं. जबकि, कुल वार्ड की संख्या 1366 है. अभी तक 808 वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में ही राशि हस्तांतरित किया गया है. इन सभी 808 वार्ड में गली नाली पक्कीकरण योजना का शुरू किया गया.
लेकिन अभी तक मात्र 622 वार्ड में ही योजना पूर्ण हो सकी है. अब मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में गली नाली पक्कीकरण की योजना के क्रियान्वयन की रफ्तार पर मानसून ब्रेक लग चुका है. राज्य स्तर पर गली-नाली पक्कीकरण योजना में मुंगेर को 66 अंक मिले हैं. जिला में तारापुर प्रखंड का प्रदर्शन सबसे बेहतर है.

Next Article

Exit mobile version