उपमेयर के चैंबर के छत से गिरा प्लास्टर
मुंगेर : नगर निगम कार्यालय में स्थित उपमेयर सुनील राय के चैंबर में बुधवार की शाम छत का प्लास्टर झड़ कर गिर पड़ा. घटना उस समय हुई जब सुनील राय अपने कक्ष में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. छत से प्लास्टर गिरते ही कक्ष में अफरा-तफरी मच गयी. विदित हो कि भवन काफी […]
मुंगेर : नगर निगम कार्यालय में स्थित उपमेयर सुनील राय के चैंबर में बुधवार की शाम छत का प्लास्टर झड़ कर गिर पड़ा. घटना उस समय हुई जब सुनील राय अपने कक्ष में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे.
छत से प्लास्टर गिरते ही कक्ष में अफरा-तफरी मच गयी. विदित हो कि भवन काफी पुराना हो चुका है और उचित रखरखाव भी नहीं हो पा रहा. जिसके कारण आये दिन इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं. ज्ञात हो कि गत वर्ष उपमेयर के कक्ष में लगा पंखा भी टूट कर नीचे आ गिरा था. इस कक्ष में एसी लगाने का प्रस्ताव गत वर्ष लेने के बावजूद अबतक एसी नहीं लगा है.
पीएम आवास योजना के लिए दो कर्मी नियुक्त
मुंगेर. मुंगेर नगर निगम कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दो कर्मियों ने अपना योगदान दिया. जिसमें ऑप्टिमाइज़ आइटी सिस्टम एजेंसी से चितरंजन कुमार योजना के लाभुकों का डाटा एमआईएस द्वारा अपलोड करेंगे तथा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ से आए अनुराग सिंधु सिविल इंजीनियर के तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण हो रहे आवास के इंजीनियरिंग कार्य का रिपोर्ट विभाग को देंगे.