25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो नारायण लॉज से हथियार व गोली बरामद, दो गिरफ्तार

मुंगेर : शहर के शास्त्रीनगर मुहल्ला स्थित नमो नारायण लॉज में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर हथियार, कारतूस व शराब बरामद किया. इस सिलसिले में पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर मुहल्ला में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जबकि दो अन्य फरार हो गया. सभी अपराधी लॉज में किसी […]

मुंगेर : शहर के शास्त्रीनगर मुहल्ला स्थित नमो नारायण लॉज में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर हथियार, कारतूस व शराब बरामद किया. इस सिलसिले में पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर मुहल्ला में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जबकि दो अन्य फरार हो गया. सभी अपराधी लॉज में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ था. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वे लोग निकल गया.

अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने बताया कि कासिम बाजार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एलबी सिंह को गुप्त सूचना मिली कि नमो नारायण लॉज में किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने लिए अपराधी एकत्रित हुआ है.
जहां शराब का दौर चल रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लॉज पर छापेमारी की. लेकिन पुलिस की भनक मिलते ही अपराधी फरार हो गया. हालांकि लॉज में छापेमारी के दौरान उस कमरे से एक देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित कट्टा, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस एवं एक शराब की बोतल बरामद किया.
शराब की बोतल में लगभग 200 एमएल शराब बची हुई थी. पुलिस ने सभी अपराधियों की शिनाख्त कर लिया और पूरे मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया. जिसके बाद कासिम बाजार सहित आधे दर्जन थानों की पुलिस ने वासुदेवपुर में छापेमारी कर सुबोध कुमार का पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार किया. उसने अपराध स्वीकार किया और अपने अन्य दोस्तों का नाम बताया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वासुदेवपुर माली टोला में छापेमारी कर मुकुल आनंद उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2017 में भी दोनों शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था. इधर मोंटी व सुमित की निशानदेही पर शास्त्रीनगर निवासी गोलू कुमार एवं मकससपुर निवासी अनिकेत कुमार उर्फ शेरू के घर पर छापेमारी की गयी. लेकिन दोनों घर पर नहीं मिला. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें