शुरू नहीं हुआ स्वास्थ्य शिविर का निर्माण कार्य
असरगंज : मात्र 5 दिन शेष बचा हुआ है. लेकिन कच्ची कांवरिया पथ में स्वास्थ्य शिविर का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा उपलब्ध करा दी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिवाकर सिंह ने बताया कि कांवरियों की सुविधा के लिए कच्ची कावंरिया पथ पर लगाए जाने वाले शिविर […]
असरगंज : मात्र 5 दिन शेष बचा हुआ है. लेकिन कच्ची कांवरिया पथ में स्वास्थ्य शिविर का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा उपलब्ध करा दी गयी है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिवाकर सिंह ने बताया कि कांवरियों की सुविधा के लिए कच्ची कावंरिया पथ पर लगाए जाने वाले शिविर में दर्दनाशक दवा, बुखार, कुत्ता काटने का एआरबी वैक्सीन, बिच्छू डंक, सांप काटने की दवा एवं अन्य कई तरह की दवाइयों के साथ-साथ गेमिक्सिंग पाउडर, ब्लीचिंग पाउडर जिला से उपलब्ध करा दी गई है.
कांवरिया पथ में दो एंबुलेंस को तैनात किया जायेगा. सभी शिविर में 24 घंटे डॉक्टर के साथ-साथ पारा मेडिकल कर्मी उपस्थित रहेंगे. असरगंज प्रखंड सीमा अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों की सुविधा के लिए प्राथमिक विद्यालय कमरांय, शाहकुंड मोड़ एवं असरगंज थाना के समीप शिविर लगाया जाता है.