नि:स्वार्थ भाव से सेवा करेंगे मेला मित्र
तारापुर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मेला मित्र के साथ गुरुवार को डीसीएलआर इस्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में हुई. डीसीएलआर ने सबों से मेला को सफल बनाने पर अपना-अपना विचार रखने की बात कही. बैठक में अंचलाधिकारी, आपूर्त्ती पदाधिकारी, पीडीएस डीलर, वरीय शिक्षा प्रेरक, विकास मित्र के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित […]
तारापुर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मेला मित्र के साथ गुरुवार को डीसीएलआर इस्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में हुई. डीसीएलआर ने सबों से मेला को सफल बनाने पर अपना-अपना विचार रखने की बात कही. बैठक में अंचलाधिकारी, आपूर्त्ती पदाधिकारी, पीडीएस डीलर, वरीय शिक्षा प्रेरक, विकास मित्र के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने कहा कि मेला मित्र को कांवरियों की सेवा करने में जो भी उनके स्तर की मदद चाहिए वह दिया जायेगा. डीसीएलआर ने एमओ शकील शहजाद को मेला मित्र का मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी. मेला मित्र में शामिल अलग-अलग विभाग के सैकड़ों लोगों को सुसज्जित तरीके से 10-10 लोगों का अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर तैनाती करेंगे.
जो मेला में आये कांवरियों के सुविधा को ध्यान में रखेंगे. सभी टीम को संचालित करने के लिए एक टीम लीडर को भी तैनात किया जायेगा. समाजसेवी चंदर सिंह राकेश ने कहा कि कांवरिया मार्ग में क्लास वन बालू बिछाया जाना है.
जबकि संवेदक द्वारा बलकस बालू बिछाया जा रहा है, जो वर्षा में मार्ग में फिसलन पैदा करेगा. जिससे कांवरिया को चलने में परेशानी होगी. जबकि मार्ग में बिछाया जाने वाला बालू अवैध उत्खनन कर संवेदक द्वारा मार्ग में गिरवाने का काम खुलेआम किया जा रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मार्ग में बालू का बिछाव 5 मीटर चौड़ा व 7 सेंटीमीटर मोटा परत बिछाना है.
साथ ही मार्ग के दोनों ओर 10 सेंटीमीटर का मिट्टी का सुरक्षा दीवार डालना है ताकि वर्षा में बालू का बहाव नहीं हो. लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. बैठक में पीडीएस डीलर नंद कुमार दास, अमृतेश कुमार, नित्यानंद सिंह, संजय कुमार, रंजीत कुमार, प्रणव कुमार, महेश सिंह, विकास मित्र गुड्डू कुमार दास, संजीत कुमार दास, मंजू देवी, वरीय शिक्षा प्रेरक कृष्णानंद, केआरपी विद्या भारती, अरविंद रजक, सुनील रजक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.