19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत : 1307 वादों का हुआ निष्पादन, 4.8 करोड़ का सेटलमेंट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को एडीआर भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

मुंगेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को एडीआर भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष आलोक गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने की. इस लोक अदालत में 1307 मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया. जबकि 4.8 करोड़ का सेटलमेंट हुआ. जिला जज ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद का निष्पादर करें. ताकि न्यायालय में लंबित वादों की संख्या में कमी हो सके. लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत वादों का निष्पादन किया जाता है. इसके माध्यम से हुए सुलह समझौते में किसी की हार या किसी की जीत नहीं होती है. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने कहा कि सभी पक्षों को अहंकार त्याग कर खुले मन से लोक अदालत में सुलहनीय वादों में समझौता के लिए आगे बढ़ना चाहिए. लोक अदालत में सुनवाई के लिए कुल 13 बैंच का गठन किया गया था. सभी बैंचों पर सुनवाई के लिए न्यायिक पदाधिकारी मोजूद थे. लोक अदालत में बैंकिग, दावा एवं बीमा वाद, वन वाद, सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी वाद, राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले, पेंशन मामले, वैवाहिक वाद, मोटर यान दुर्घटना वाद, विद्युत वाद, दूरभाष वाद, श्रम, खनन एवं मजदूरी वाद के तहत 1823 वाद आये. जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायिक पदाधिकारी ने आपसी सहमति और समझौते के आधार पर 1307 वादों का निष्पादन किया. इस दौरान 4 करोड़ 8 लाख 18 हजार 28 रुपया का सेटलेंट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें