7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35.15 मीटर के पार हुआ गंगा का जल-स्तर निचले इलाके में घुसने लगा बाढ़ का पानी

मुंगेर : गंगा के जल-स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है़ जिसके कारण संभावित बाढ़ के खतरे को देख दियारा क्षेत्र के लोग अब सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने लगे हैं. गंगा के जल-स्तर में प्रतिघंटा 3 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है़ जिससे उम्मीद जतायी जा रही है कि जिले में बाढ़ का आना […]

मुंगेर : गंगा के जल-स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है़ जिसके कारण संभावित बाढ़ के खतरे को देख दियारा क्षेत्र के लोग अब सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने लगे हैं. गंगा के जल-स्तर में प्रतिघंटा 3 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है़ जिससे उम्मीद जतायी जा रही है कि जिले में बाढ़ का आना तय है़ सोमवार की शाम 6 बजे तक गंगा का जल-स्तर बढ़कर 35.15 मीटर तक पहुंच गया़

सुरक्षित स्थान पर पहुंचने लोग ग्रामीण
35 मीटर से भी अधिक के आंकड़े को जैसे ही गंगा के जल-स्तर ने पार किया, वैसे ही अब दियारावासियों की परेशानी बढ़ने लगी़ लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए सुरक्षित ठिकानों के लिए अपने गांव से बाहर निकलने लगे हैं.
सदर प्रखंड के कुतलुपुर, जाफरनगर तथा टीकारामपुर पंचायत बाढ़ में सबसे पहले प्रभावित होते हैं. हालांकि अभी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है़ बावजूद लोग बाढ़ की संभावना को देख कर घर में रखे अनाज, कीमती सामान व मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं. क्योंकि बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर जाने के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है़
खतरे के निशान 4.18 मीटर नीचे बह रही गंगा : गंगा का जल-स्तर खतरे के निशान से मात्र 4.18 मीटर नीचे बह रही है़ जबकि दियारा क्षेत्रों में अभी से ही मुश्किले शुरु हो चुकी है़ अब जैसे-जैसे जल-स्तर में बढ़ोतरी होते जायेगी़ वैसे-वैसे दियारा क्षेत्र बाढ़ के गिरफ्त में फंसता चला जायेगा़
मालूम हो कि गंगा का जल-स्तर मुंगेर में खतरे का निशान यदि पार करती है, तो न सिर्फ दियारा क्षेत्र बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी तबाही मचने लगेगी. जिस रफ्तार से गंगा के जल-स्तर में इजाफा हो रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 3-4 दिनों में जल-स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच जायेगी. हालांकि मुंगेर में खतरे के निशान को काफी ऊंचाई पर चिन्हित किया गया है.
विभिन्न जिलों में गंगा का जल-स्तर
जिला जल-स्तर
मुंगेर 35.15 मीटर
भागलपुर 29.85 मीटर
कहलगांव 28.42 मीटर
साहेबगंज 22.03 मीटर
फरक्का 19.29 मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें