बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत

तारापुर : तारापुर के विषय गांव निवासी रघुनंदन सिंह का 28 वर्षीय पुत्र प्रदीप सोमवार को बिजली पोल में आ रही करेंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. अपना व अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए तारापुर में दुकान चलाता था.... मृतक की शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 8:08 AM

तारापुर : तारापुर के विषय गांव निवासी रघुनंदन सिंह का 28 वर्षीय पुत्र प्रदीप सोमवार को बिजली पोल में आ रही करेंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. अपना व अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए तारापुर में दुकान चलाता था.

मृतक की शादी इसी वर्ष अप्रैल में खड़गपुर के धपरीमोड़ निवासी रामसेवक सिंह कि पुत्री प्रियंका सिंह से हुई थी. जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे घर से थोड़ी दूर खेत में अपने गाय को चरने के लिए खुट्टे से बांधकर वापस घर आ रहा था.
तभी दुर्भाग्यवश रास्ते में बिजली पोल में प्रवाहित हो रहे बिजली करेंट की चपेट में आने से वह मूर्क्षित हो गिर पड़ा. जिसके बाद उसका बड़ा भाई राम किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचा. जहां बेसुध पड़े प्रदीप को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल तारापुर ईलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.