लोहची गांव के समीप चलती बस से गिरा अधेड़, पहिये के नीचे दबने से हो गयी मौत

खड़गपुर : खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर लोहची गांव के समीप सोमवार को चलती बस से एक अधेड़ नीचे गिर गया और बस के पहिये नीचे कुचला गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 8:09 AM

खड़गपुर : खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर लोहची गांव के समीप सोमवार को चलती बस से एक अधेड़ नीचे गिर गया और बस के पहिये नीचे कुचला गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. लगभग 4 घंटे के बाद एसडीओ ने परिजनों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.

बताया जाता है कि लोहची जागीर निवासी मंगलदास अपने पूरे परिवार के साथ बस पर सवार होकर बकरे की बलि देने के लिए बसंती तालाब स्थित काली मंदिर जा रहा था. तभी लोहची पोखर के समीप एक ऑटो को बचाने के चक्कर में बस के ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगाया. जिससे बस की गेट पर खड़ा मंगल दास सड़क पर जा गिरा और सड़क पर गिरते ही बस का पहिया उस पर चढ़ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को घटनास्थल के निकट ही बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया गया. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने जाम में फंसे कई लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया.
घटना की सूचना पाकर शामपुर पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को समझाने बुझाने में लग गयी. लेकिन परिजन का आक्रोश पूरे परवान पर था. परिजन बस चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बस बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बताई जा रही है. लगभग 4 घंटे से अधिक समय तक जाम की सूचना पाकर एसडीओ संजीव कुमार के सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version