गुरु पूर्णिमा पर मनायी गयी महर्षि वेदव्यास की जयंती
जमालपुर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिरों में महर्षि वेदव्यास की जयंती मनायी गयी. सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर, नयागांव, सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेर पथ एवं सफियाबाद में अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन किये गये. दौलतपुर में प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने […]
जमालपुर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिरों में महर्षि वेदव्यास की जयंती मनायी गयी. सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर, नयागांव, सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेर पथ एवं सफियाबाद में अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन किये गये. दौलतपुर में प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला और कहा कि माना जाता है कि ईश्वर से भी ऊपर का स्थान गुरु का होता है. सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में महर्षि वेदव्यास की जयंती का उद्घाटन प्रधानाचार्य रतन कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि महर्षि वेदव्यास काफी विद्वान पुरुष थे. जिन्होंने गीता की रचना की थी.
सरस्वती शिशु मंदिर सफियाबाद में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा एवं वेद को आमजनों तक पहुंचाने के लिए महर्षि वेदव्यास ने वेदों का चार खंड में विभाजन किया था. विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गुरु महिमा पर प्रकाश डाला तथा भजनों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम के दौरान लगभग सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी गण उपस्थित थे.