गुरु हमें ज्ञान के साथ ही साहस धैर्य व अच्छे कर्म की देते हैं शिक्षा

मुंगेर : गुरु पूर्णिमा पर जिले भर में पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चलता रहा. कहीं गुरुओं को सम्मानित किया गया तो कहीं गोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं संन्यास पीठ के पादुका दर्शन में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. वहीं मंदिरों में भी पूजा अर्चना का दौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 7:08 AM

मुंगेर : गुरु पूर्णिमा पर जिले भर में पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चलता रहा. कहीं गुरुओं को सम्मानित किया गया तो कहीं गोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं संन्यास पीठ के पादुका दर्शन में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. वहीं मंदिरों में भी पूजा अर्चना का दौर चलता रहा.

संन्यास पीठ के पादुका दर्शन में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा कि गुरु कोई चमत्कार या आशीर्वाद नहीं देते. आशीर्वाद ईश्वर देते हैं और गुरु ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग बतलाते हैं. गुरु के साथ अपने संबंध में निष्ठा, श्रद्धा और विश्वास का होना आवश्यक है.
ये तीनों हमारे अंदर आ जाय तो जीवन में कल्याण हो जाय. हमारी गुरु-परंपरा का यहीं संदेश रहा है कि हम अपने कर्म, विचार और व्यवहार को अच्छा बनाएं. स्वामी शिवानंद कहते थे अच्छा बनो और अच्छा करो. आज गुरु पूर्णिमा के दिन हमें यही संकल्प लेना है कि गुरुओं की शिक्षा का पालन करते हुए हम उस परम तत्व से जुड़ें. जिससे प्रकाश की सत्यम-शिवम‍्-सुंदरम की प्राप्ति होती है.
मौके पर स्वामी निरंजनानंद ने तीन शुभ समाचार मुंगेरवासियों से साझा किया. पहला इस वर्ष विश्व योगपीठ बना बिहार योग विद्यालय, गंगा दर्शन के दूसरे अध्याय का श्रीगणेश होगा. इसका मुख्य लक्ष्य है योग को प्रतिक्षण, प्रतिपल जीना. दूसरा समाचार है इस वर्ष योग में उच्च अध्ययन के संस्थान बिहार योग भारती की रजत जयंती मनायी जायेगी.
इस क्रम में बिहार योग भारती के भूतपूर्व विद्यार्थियों को निमंत्रित कर योग के दूसरे अध्याय के बारे में परिचित और प्रशिक्षित किया जायेगा. तीसरा समाचार है इस वर्ष संन्यास पीठ, पादुका दर्शन का औपचारिक शुभारंभ. इसके तहत अध्यात्म संस्कार साधना, वैदिक जीवनशैली, मंत्र एवं जिज्ञासु, संन्यास साधना एवं वानप्रस्थ साधना जैसे सत्र आयोजित किया जायेगा.
सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया गुरु पूर्णिमा : सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, उप प्रधानाचार्य उज्जवल किशोर सिन्हा, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रश्मि ने संयुक्त रूप से महर्षि वेदव्यास की तस्वीर पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है.
मौके पर शिक्षक, शिक्षिका एवं विद्यालय के बच्चों ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डाला. मौके पर आचार्य गोपाल कृष्ण, काशीनाथ मिश्र, नीरज कुमार मिश्र, मुकेश कुमार सिन्हा, मीडिया प्रमुख संतोष कुमार आदि मौजूद थे. इधर सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया. प्रधानाचार्य अखिलेश पांडेय ने कहा कि गुरु व शिष्य परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है.
गुरु ज्ञान के प्रकाश की प्रतिमूर्ति है. वहीं शिष्य शिक्षा ग्रहण कर अंधकार को दूर करने का द्योतक है. संघ प्रवाह पत्रिका के संपादक नवल कुमार ने कहा कि गुरु की महिमा केवल विद्यालय तक ही सीमित नहीं रहे. बल्कि घर-घर व समाज तक इसके बारे में जानकारी दी जानी चाहिए. मौके पर उप प्रधानाचार्य उमाकांत पाठक, आचार्य मनोज कुमार मिश्र, संतोष आनंद सहित अन्य मौजूद थे.
खड़गपुर में गुरु पूर्णिमा की रही धूम : हवेली खड़गपुर. गुरु पूर्णिमा को लेकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने स्नान कर अक्षत, फूल, वेलपत्र आदि पूजा सामग्री के साथ श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की. नगर के प्राचीन काली मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर, ब्लॉक शिवालय, पंचबदन महादेव मंदिर के अलावा रंगनाथ महादेव बनहरा, उच्चेश्वरनाथ महादेव देवघरा सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी.
इधर नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक मनमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे-बच्चियों को गुरु महर्षि वेद व्यास की जीवनी एवं उनके बताये गये उपदेशों के अनुकरण का संदेश दिया गया. मौके पर संजीव कुमार, कुमोद मिश्रा, रवि कुमार मौजूद थे.
नगर के विवाह भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हवेली खड़गपुर शाखा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यवाह राकेश चंद्र सिन्हा, जिला प्रचारक गौतम कुमार, जिला सेवा प्रमुख गोपाल प्रसाद गुप्ता, देवनारायण साह, नगर भाजपाध्यक्ष शिवप्रकाश फंटूश सहित स्वयंसेवक मौके पर मौजूद थे.
नगर के रामजानकी सह गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गुरु पूर्णिमा व्यास पूर्णिमा पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. समन्वयक संजीव कुमार के संयोजन में आयोजित पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का वरिष्ठ परिव्राजक अशोक कुमार सिंह ने देव आह्वान के कर्मकांड से आरंभ किया.

Next Article

Exit mobile version