महिला की हत्या के बाद जगी पुलिस दर्जनों शराब भट्टियों को किया ध्वस्त

बरियारपुर : उभ्भी वनवर्षा गांव में नशेड़ी पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला तूल पकड़ने के बाद बरियारपुर पुलिस की नींद टूटी. नींद टूटते ही पुलिस ने गुरुवार को गांव के समीप स्थित पहाड़ की तराई में संचालित अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाते दो दर्जन से अधिक शराब की भट्टियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 7:22 AM

बरियारपुर : उभ्भी वनवर्षा गांव में नशेड़ी पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला तूल पकड़ने के बाद बरियारपुर पुलिस की नींद टूटी. नींद टूटते ही पुलिस ने गुरुवार को गांव के समीप स्थित पहाड़ की तराई में संचालित अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाते दो दर्जन से अधिक शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और 50 लीटर देसी शराब जब्त किया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.

बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने पहाड़ की तराई में छापेमारी की. लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में सिर्फ शराब की भट्टियां संचालित हो रही थी. पुलिस के आने से पहले ही भट्टियां संचालित कर रहे कारोबारी फरार हो गया.
जब पुलिस ने छापेमारी की तो शराब की भट्टियों में आग जल रहा था और तैयार शराब की बुंदें टपक रही थी. एक दर्जन से अधिक भट्टियों पर शराब बनया जा रहा था. जबकि सैकड़ों बरतन में महुआ पानी में फुला हुआ था.
पुलिस ने एक दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त किया. जबकि फुलते महुआ को भी नष्ट किया गया. साथ ही प्लास्टिक के बड़े-बड़े डब्बों को एकत्रित कर उसमें आग लगा कर नष्ट किया गया. पुलिस ने 50 लीटर शराब भी बरामद किया. जबकि पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है.
विदित हो कि इस क्षेत्र में कई बार शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी की गयी. जिसके कुछ दिन तक शराब निर्माण कार्य बंद रहता है. लेकिन पुन: बड़ी संख्या में लोग शराब निर्माण में लग जाते है. जरूरत है इस क्षेत्र में लगातार अभियान चलाने की. तभी यहां के लोग नशे को छोड़ कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और पुन: किसी नशेड़ी के हाथों किसी की हत्या नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version