सुनसान जगह पर ले जाकर रेप कर वीडियो बनानेवाला गिरफ्तार, मंदिर जानेवाली महिलाओं को बनाता था शिकार

मुंगेर : जिले के तारापुर इलाके के दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए जानेवाली महिलाओं को सुनसान जगह पर खींच कर रेप करने और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. डीआईजी मनु महाराज ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद वीडियो फूटेज के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2019 11:44 AM

मुंगेर : जिले के तारापुर इलाके के दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए जानेवाली महिलाओं को सुनसान जगह पर खींच कर रेप करने और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. डीआईजी मनु महाराज ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद वीडियो फूटेज के आधार पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज को किसी अज्ञात ने एक वायरल वीडियो और कुछ तस्वीर उपलब्ध कराये. वीडियो और फोटो में युवक की करतूत साफ दिख रही है. वीडियो में युवक रेप करते हुए दिखायी दे रहा है. अज्ञात व्यक्ति ने डीआईजी को बताया कि तारापुर स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए आनेवाली महिलाओं को सुनसान जगह पर ले जाकर युवक दुष्कर्म किया है.

पूजा-अर्चना के लिए मंदिर जानेवाली महिलाओं को सुनसान जगह पर ले जाकर रेप करने का मामला डीआईजी मनु महाराज के संज्ञान में आने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को मामले की पड़ताल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद वीडियो फूटेज के आधार पर युवक की पहचान कर आरोपित युवक की गिरफ्तारी की गयी. आरोपित युवक की पहचान गोगाचक निवासी कैलाश प्रसाद सिंह के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गयी. इसके बाद तारापुर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपित युवक को डीआइजी के समक्ष उपस्थित किया गया. पूछताछ में आरोपित युवक ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में रूपेश ने स्वीकार किया है कि करीब डेढ़ माह गोगीचक बांध के पास गांव के कुछ युवकों ने पिस्तौल के बल पर उसे महिला का रेप करने को कहा. साथ ही उसने कुछ युवकों के नामों का भी खुलासा किया है. उसने बताया कि उन्हीं में से एक युवक ने वीडियो भी बनाया. वीडियो बनानेवाले युवक के साथियों ने यह बात किसी अन्य को नहीं बताने की बात कहते हुए जान मारने की धमकी भी दी थी. इस कारण उसने पुलिस में शिकायत नहीं की. जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब तीन-चार महिलाओं को शिकार बनाया जा चुका है. इनमें से एक महिला की पहचान कर ली गयी है. वहीं, डीआइजी ने कहा है कि पुलिस पीड़ित महिला की पहचान लगभग हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version