कुतलुपुर में डूबकर बालक की मौत

मुंगेर : सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत के सिवराम चौधरी टोला निवासी फुट्टन साव के 12 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार का सोमवार को गंगा में स्नान के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी. उसका शव स्थानीय मछुआरों द्वारा गंगा से बाहर निकाला गया. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 7:53 AM

मुंगेर : सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत के सिवराम चौधरी टोला निवासी फुट्टन साव के 12 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार का सोमवार को गंगा में स्नान के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी.

उसका शव स्थानीय मछुआरों द्वारा गंगा से बाहर निकाला गया. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
बताया जाता है कि सुमित कुमार गांव के ही 30-40 बच्चों के साथ स्नान के लिए पास के ही गंगा घाट पर गया हुआ था. स्नान के दौरान अचानक सुमित का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जब तक स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाने की कोशिश की जाती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं पर मछली पकड़ रहे मछुआरों द्वारा शव को गंगा से बाहर निकाला गया.
जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और चीख-पुकार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थानीय थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सुमित गंगा के काफी किनारे स्नान कर रहा था. किंतु वहीं पास में ही जेसीबी से मिट्टी खुदाई के दौरान काफी गहरा कर दिया गया था, जो अभी जलस्तर बढ़ जाने के कारण पता नहीं चल पाता है.
अनजाने में सुमित उसी गड्ढ़े में चला गया और जब तक उसे बचाने की कोशिश की जाती, तब तक काफी देर हो चुका था. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हर साल सूखे के समय गंगा किनारे से व्यापक पैमाने पर अवैध तरीके से मिट्टी का कटाव किया जाता है. बावजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा इस तरह के अवैध मिट्टी खुदाई पर रोक नहीं लगाया जाता. जिसके कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं घटते रहती है.

Next Article

Exit mobile version