13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन की निकासी के दौरान बैंक में वृद्ध की मौत, हंगामा

हवेली खड़गपुर : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लोहची शाखा में सोमवार को वृद्धा पेंशन की निकासी करने पहुंचे स्थानीय निवासी एक वृद्ध ग्राहक उपेंद्र मिश्रा की उमस भरी गर्मी के कारण मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने बैंक में जमकर हंगामा किया तथा मौत के लिए बैंक प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए […]

हवेली खड़गपुर : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लोहची शाखा में सोमवार को वृद्धा पेंशन की निकासी करने पहुंचे स्थानीय निवासी एक वृद्ध ग्राहक उपेंद्र मिश्रा की उमस भरी गर्मी के कारण मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने बैंक में जमकर हंगामा किया तथा मौत के लिए बैंक प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मुआवजे की मांग की.

बताया जाता है कि उपेंद्र मिश्रा के खाते में कुछ दिन पूर्व ही तीन महीने का पेंशन 1200 रुपया क्रेडिट हुआ था. वे खुद से ही बैंक पहुंच कर 1200 रुपये के निकासी का फॉर्म भर कर पंक्ति में खड़े हो गये थे. इससे पहले की कैश काउंटर पर उन्हें पुकारा जाता, वे उमस भरी गर्मी से परेशान हो गये और लाइन में खड़े-खड़े ही गिर गये. उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैंक में उस समय भारी भीड़ थी.
मुआवजे की मांग को लेकर परिजन हुए उग्र: इधर घटना के बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. थोड़ी ही देर में मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ बैंक परिसर में पहुंच गयी.
मृतक के परिजनों का कहना था कि उमस भरी गर्मी के बावजूद बैंक प्रबंधक द्वारा ग्राहकों के लिए परिसर में कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. परिसर में 2-2 एसी लगे रहने के बाद भी प्रबंधन की लापरवाही से वह बंद पड़ा हुआ है. बैंक के अधिकारी और कर्मचारी तो केबिन में पंखे की हवा खाते हैं और ग्राहक को गर्मी में उबलने के लिए छोड़ देते हैं. परिजन बैंक प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे थे.
साथ ही वृद्ध की मौत बैंक में हुई यह लिखित मांग रहे थे. घटना के बाद पहुंचे शामपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर बैंक परिसर से शव उठवाया. बैंक मैनेजर स्वदेश नंदन प्रसाद और कैशियर के अनुपस्थित रहने के कारण सहायक प्रबंधक अंजनी कुमार लोगों के निशाने पर रहे. इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का एक भी बेटा नहीं है, सिर्फ तीन बेटियां है. एक पुत्री का विवाह हुआ है और 2 अविवाहित है. ऐसे में 2 अविवाहित पुत्रियों का क्या होगा. ग्रामीणों के बीच इसी बात को लेकर चर्चा हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें