राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले लाभुकों पर करें एफआइआर
मुंगेर : नगर निगम के सभागार में बुधवार को विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी नगर आयुक्त सह उपविकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच ने की. बैठक में कार्यों की समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के हर घर शौचालय योजना शहरी क्षेत्र में बताया गया कि 5649 […]
मुंगेर : नगर निगम के सभागार में बुधवार को विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी नगर आयुक्त सह उपविकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच ने की. बैठक में कार्यों की समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के हर घर शौचालय योजना शहरी क्षेत्र में बताया गया कि 5649 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान नगर निगम द्वारा किया गया है.
जिसमें 131 लोगों द्वारा अबतक शौचालय का निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है. जिस पर डीडीसी ने सभी वार्ड जमादारों को निर्देश दिया कि प्रथम किस्त की राशि लेकर जिन लाभुकों द्वारा शौचालय नहीं बनाया है या निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया गया है उन्हें नोटिस भेजें.
इसके बाद भी अगर उन लाभुकों द्वारा 7 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया जाता है, तो उन लाभुक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं. साथ ही अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना में भी जिन लाभुकों द्वारा प्रथम किश्त के बाद भवन का निर्माण आरंभ नहीं किया गया है. उन्हें भी नोटिस करें और 7 दिनों के अंदर निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर एफआईआर दर्ज कराएं.
वहीं निगम द्वारा टैक्स वसूली में इस वर्ष 10 करोड़ के लक्ष्य के बाद अबतक मात्र 3 करोड़ वसूली किए जाने पर डीडीसी ने उपनगर आयुक्त निर्देश दिया की प्रत्येक वार्ड में टैक्स वसूली के लिए शिविर आयोजित लगाएं तथा बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजें. साथ ही जिन बड़े बकायेदारों को पूर्व में नगर निगम द्वारा नोटिस भेजें जाने के बाद भी अबतक बकाए टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं.
जबकि शहर की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि एक टीम बनाकर प्रतिदिन सफाइकर्मियों की स्थल पर जाकर जांच करें. मौके पर उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद, दीनानाथ, सिटी मैनेजर दीपक तिवारी, प्रधान सहायक अशोक कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार, दीपक कुमार सहित सभी निगम के कर्मचारी मौजूद थे.