खेत की मेंढ़ से फिसल कर गिरे वृद्ध की मौत
धरहरा : प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के महगामा पंचायत में खेत में गिर जाने से 65 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र दीपक कुमार की सूचना पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात […]
धरहरा : प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के महगामा पंचायत में खेत में गिर जाने से 65 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र दीपक कुमार की सूचना पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया.
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात उसके पिता फूल कुमार शर्मा खेत पर जाने की बात कह घर से निकले थे. इस दौरान वे खेत में आड़ से फिसल कर गिर गये और मौके पर बेहोश हो गये. इस दौरान लोगों की आवाजाही से दूर खेत तक किसी व्यक्ति की नजर उन पर नहीं पड़ी और वे रात भर यूं ही खेतों में पड़े रहे. सुबह स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ने पर मामले की जानकारी मिली.
इसके बाद उन्हें बेहोशी के हालत में खेत से उठा कर घर लाया गया, जहां से परिजन स्थानीय निजी चिकित्सक के पास ले गये. लेकिन इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया है.