आलमनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर का प्रखंड प्रमुख ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां उजागर हुई. प्रखंड प्रमुख नकुल देव पासवान इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर बिफर पड़े.
Advertisement
मरीजों के लिए दोपहर तक नहीं बना था भोजन, आटे में मिले कीड़े
आलमनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर का प्रखंड प्रमुख ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां उजागर हुई. प्रखंड प्रमुख नकुल देव पासवान इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर बिफर पड़े. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12:15 बजे तक भोजन नहीं बना हुआ था. रोगी को […]
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12:15 बजे तक भोजन नहीं बना हुआ था. रोगी को भोजन बनाने के लिए रखे गये आटा में कीड़ा पाया गया. वही बेड पर बेडशीट पूरा गंदा था. पूरे स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी फैली था.
ऐसे में इलाज कराने आये रोगी एवं उनके सहायक गंदगी के कारण उल्टे भयानक रोग से ग्रसित हो सकते हैं. वही स्वास्थ्य केंद्र में एक रोगी दर्द से बेचैन था. डॉक्टर नहीं रहने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था. मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत दयनीय बनी हुई है. जबकि स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र के लगभग दो लाख लोगों के इलाज का जिम्मा है.
डॉक्टर समय पर नहीं रहते हैं गंदगी का अंबार है. पूरी व्यवस्था लचर है. इसमें अविलंब सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी. इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीके वर्मा ने कहा कि वे हर हाल में इसमें सुधार करेंगे. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सोचेंन्द्र यादव, अनिल सिंह पंचायत समिति प्रतिनिधि मांगन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement