मुंगेर : कारबाइन व 30 कारतूसों के साथ दंपती धराये

मुंगेर : कासिम बाजार थाने के पास बिंदवारा शर्मा टोली में हथियार के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर कारबाइन, कारबाइन की एक मैगजीन एवं 7.65 एमएम के 30 जिंदा कारतूसों के साथ दंपती को गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि बिंदवारा शर्मा टोली में दीपक मंडल उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 8:37 AM

मुंगेर : कासिम बाजार थाने के पास बिंदवारा शर्मा टोली में हथियार के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर कारबाइन, कारबाइन की एक मैगजीन एवं 7.65 एमएम के 30 जिंदा कारतूसों के साथ दंपती को गिरफ्तार किया है.

एसपी गौरव मंगला ने बताया कि बिंदवारा शर्मा टोली में दीपक मंडल उर्फ दीपू के यहां हथियारों की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की, जिसमें हथियार बरामद हुए. साथ ही दीपक मंडल एवं पत्नी सीमा देवी को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version