मुंगेर : आठ कारबाइन व पिस्टल बरामद, एक धराया
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर मिनीगन फक्टरियों का खुलासा किया है़ इस दौरान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी मो. समीमउद्दीन को गिरफ्तार किया गया गया है. पुलिस ने दो निर्मित व छह अर्धनिर्मित कारबाइन, दो पिस्टल व अन्य हथियार के साथ हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर मिनीगन फक्टरियों का खुलासा किया है़ इस दौरान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी मो. समीमउद्दीन को गिरफ्तार किया गया गया है. पुलिस ने दो निर्मित व छह अर्धनिर्मित कारबाइन, दो पिस्टल व अन्य हथियार के साथ हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं.
एसपी गौरव मंगला ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार सहित अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में मिनीगन फैक्टरी का संचालन हो रहा है. एसपी ने बताया कि छापेमारी में दो निर्मित कारबाइन, छह अर्धनिर्मित कारबाइन, दो देसी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित मैगजीन एवं तीन बेश मशीन बरामद किये गये हैं. वहीं, भारी संख्या में अर्धनिर्मित कारबाइन के पार्टस एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.