प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर पीटा

टेटियाबंबर : प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर गांव बुलाया. शुक्रवार की देर रात जब प्रेमी उससे मिलने के लिए गांव पहुंचा तो प्रेमिका के परिजन व ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे बिजली के पोल में बांध कर धुनाई कर दी. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. वर्तमान में उसका इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 7:03 AM

टेटियाबंबर : प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर गांव बुलाया. शुक्रवार की देर रात जब प्रेमी उससे मिलने के लिए गांव पहुंचा तो प्रेमिका के परिजन व ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे बिजली के पोल में बांध कर धुनाई कर दी. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. वर्तमान में उसका इलाज भागलपुर में चल रहा है. मामले का खुलासा वीडियो वायरल होने के बाद हुआ.

जानकारी मिलने के बाद टेटियाबंबर थाना पुलिस घायल का बयान लेने भागलपुर गयी. बताया जाता है कि टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव निवासी लड़के का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की मध्य विद्यालय तिलकारी में पढ़ती है. जबकि किशोर जगन्नाथ उच्च विद्यालय टेटिया बंबर में नवम वर्ग में पढ़ता है.
दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार को लड़की ने अपने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. लड़का देर रात लड़की के घर पहुंच गया. तभी परिजनों एवं ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और रात भर बंधा छोड़ दिया.
पिटाई में वह बुरी तरह घायल हो गया. सोमवार को मारपीट का वीडियो वायरल होने पर डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर यामीन, टेटियाबंबर थानाध्यक्ष सोएब आलम दल-बल के साथ तिलकारी जख्मी किशोर के घर पहुंचे. लेकिन घर पर कोई नहीं था. क्योंकि पूरा परिवार उसका इलाज कराने के लिए भागलपुर गया हुआ था.
ग्रामीणों ने बताया कि किशोर के पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. इधर टेटियाबंबर पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज करने के लिए भागलपुर गयी हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी पोलस्त कुमार ने कहा कि जब कोई लड़का किसी लड़की के घर जायेगा तो घर वाले आक्रोश में पिटाई ही करेंगे. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.

Next Article

Exit mobile version