दिन भर आसमान से बरसी आग शाम में फुहारों ने दिलायी राहत
मुंगेर : वैसे तो सावन का महीना रिमझिम फुहारों के लिए जाना जाता है. किंतु इस बार सावन के महीने में रिमझिम फुहारों के बदले आसमान से आग बरस रही है. हाल यह है कि चिलचिलाती धूप में आम जन घर से बाहर निकलना भी मुश्किल सा हो गया है. यूं तो दोपहर बाद आसमान […]
मुंगेर : वैसे तो सावन का महीना रिमझिम फुहारों के लिए जाना जाता है. किंतु इस बार सावन के महीने में रिमझिम फुहारों के बदले आसमान से आग बरस रही है. हाल यह है कि चिलचिलाती धूप में आम जन घर से बाहर निकलना भी मुश्किल सा हो गया है.
यूं तो दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाये और फिर बारिश शुरु हो गयी. आम जनों को थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में लगभग 10 एमएम बारिश होने की संभावना है. किंतु इससे गर्मी में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
पिछले दो दिनों से तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो गयी है. रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था.सोमवार व मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चिलचिलाती धूप में आम जन बेहाल हो रहे हैं.
घर में यदि एक पल के लिए भी पंखा बंद हो जाये तो लोग पसीना से तर-बतर होने लगते हैं. मंगलवार की गरमी ने हर किसी को परेशान कर दिया. लोग हैरान हो रहे थे कि यह सावन का महीना है या जेठ का.
दोपहर बाद हुई बारिश से आम जनों ने थोड़ी राहत महसूस की. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में लगभग 10 एमएम बारिश होने की संभावना है. लेकिन इस दौरन गरमी से कोई विशेष राहत मिलने की संभावना नहीं है.