मुंगेर व जमुई पहुंचा नक्सली दस्ता, अलर्ट
मुंगेर : लखीसराय जिले के मननपुर नक्सली हमले के बाद मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय की पुलिस भले ही अलर्ट है. पश्चिम बंगाल से नक्सलियों का एक दस्ता रेल मार्ग से जमुई के सिमुलतला के सुनसान इलाके में उतरा है. दस्ते में 20 नक्सलियों के शामिल होने की सूचना है़ डीआइजी मनु महाराज ने बताया कि […]
मुंगेर : लखीसराय जिले के मननपुर नक्सली हमले के बाद मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय की पुलिस भले ही अलर्ट है. पश्चिम बंगाल से नक्सलियों का एक दस्ता रेल मार्ग से जमुई के सिमुलतला के सुनसान इलाके में उतरा है. दस्ते में 20 नक्सलियों के शामिल होने की सूचना है़ डीआइजी मनु महाराज ने बताया कि नक्सलियों के ट्रेन से जमुई उतरने की सूचना मिली है, जिसे लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
मुंगेर प्रमंडल के जमुई, लखीसराय और मुंगेर जिले में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों का 20 सदस्यीय मारक दस्ता ट्रेन से मंगलवार की देर रात को बंगाल से जमुई पहुंचा है. इसके बाद से रेल एवं मुंगेर रेंज के तीनों जिले के पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गयी है. नक्सलियों के आने की सूचना के बाद पुलिस जहां सीमा क्षेत्र पर निगरानी बढ़ा दी गयी है़