घर घुस कर मनचलों ने युवती से की छेड़खानी
जमालपुर : लचर पुलिस व्यवस्था और जमालपुर तथा ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे बंद रहने के कारण क्षेत्र में अपराधियों का दहशत कायम हो गया है. फिल्मी अंदाज में अपराधी आये दिन अापराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती देने में जुट गये हैं. जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी […]
जमालपुर : लचर पुलिस व्यवस्था और जमालपुर तथा ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे बंद रहने के कारण क्षेत्र में अपराधियों का दहशत कायम हो गया है. फिल्मी अंदाज में अपराधी आये दिन अापराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती देने में जुट गये हैं.
जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी केशवपुर में 8-10 की संख्या में एकत्रित मनचलों ने घर में घुसकर एक युवती के साथ छेड़खानी करना आरंभ कर दी. युवती द्वारा शोर मचाने के बाद जब स्थानीय लोगों में से कुछ ने हिम्मत जुटायी और इसका विरोध किया तो मनचलों ने एक स्थानीय युवक की भी पिटाई कर दी और घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने.
पीड़िता ने बताया कि केशवपुर निवासी सूरज कुमार अक्सर से छेड़खानी करता था और सारी हद को पार कर उसके घर में घुसकर भी उसने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया. जिसकी शिकायत उसने थाना में की है. उल्लेखनीय है कि पुलिस की विफलता के कारण इन दिनों अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है.
मात्र 2 दिन पहले ही धरहरा थाना क्षेत्र की अंकिता शर्मा ने जानमाल की सुरक्षा को लेकर मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज से मिलकर गुहार लगायी थी. जिसके बाद जमालपुर पुलिस हरकत में आयी थी. लगातार इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.