घरेलू विवाद में भाला व डंडे से पीटकर किया घायल

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी 50 वर्षीय खुर्शीद को उसके साढू घोलटन ने बुधवार की सुबह भाला व डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों ने बताया कि खुर्शीद के पुत्र अरसद की पत्नी शाहीस्ता परवीन का पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 7:29 AM

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी 50 वर्षीय खुर्शीद को उसके साढू घोलटन ने बुधवार की सुबह भाला व डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों ने बताया कि खुर्शीद के पुत्र अरसद की पत्नी शाहीस्ता परवीन का पांच माह पूर्व घोलटन के परिवार वालों से विवाद हो गया था.

इसमें घोलटन के परिवार द्वारा शाहीस्ता परवीन के साथ मारपीट भी की गयी. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाने में आवेदन भी दिया गया था. इसमें ग्रामीणों ने मध्यस्थता कराकर मामले को खत्म कर दिया था. पर, फिर उसी मामले को लेकर घोलटन तथा उसके साले साहेब द्वारा लगातार खुर्शीद पर उसके पुत्र अरशद से उसकी पत्नी शाहीस्ता परवीन को तलाक देने के लिये दबाव डाला जाने लगा.
इसे लेकर खुर्शीद तथा उसके पुत्र अरशद के मना करने पर बुधवार की सुबह घोलटन, उसकी पत्नी नासरीन, पुत्र सोनू तथा मोनू एवं उसकी पुत्री सोनम कुमारी उसके घर जाकर मारपीट कर उसकी बहू को बेटे से तलाक दिलवाने का दवाब डालने लगे. खुर्शीद द्वारा मना करने पर उनलोगों ने भाले व डंडे से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिता को पिटते देख जब उसकी दोनों बेटियां उन्हें बचाने आयीं तो उनलोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. इसमें खुर्शीद के सिर में काफी चोट आई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.