मुंगेर : मुंगेर में पूर्व में पनाह आश्रम द्वारा संचालित बाल गृह के बच्चों की जांच के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान बेंगलुरु की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को मुंगेर पहुंचेगी. यह टीम सीबीआई को जांच में सहयोग करेगी. सीबीआई की टीम बाल गृह मामले की जांच के लिए बुधवार को ही मुंगेर पहुंच चुकी है.
Advertisement
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की टीम करेगी बच्चों की जांच
मुंगेर : मुंगेर में पूर्व में पनाह आश्रम द्वारा संचालित बाल गृह के बच्चों की जांच के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान बेंगलुरु की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को मुंगेर पहुंचेगी. यह टीम सीबीआई को जांच में सहयोग करेगी. सीबीआई की टीम बाल गृह मामले की जांच के लिए बुधवार को ही […]
समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की कोशिश के अंकेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर 23 जुलाई, 2018 को कोतवाली थाने में जिले के पनाह आश्रम और 8 अगस्त, 2018 को कासिम बाजार थाना में नोवेल्टी वेलफेयर संस्थान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इस मामले में सीबीआई ने 17 जनवरी, 2019 को प्राथमिकी दर्ज किया था. मामले में सीबीआई ने 8 मूक- बधिर बच्चों को बुलाने का निर्देश बाल गृह के अधिकारियों को दिया है. इसके बाद बाल गृह के अधिकारियों ने उस समय बाल गृह में रह रहे सभी बच्चों को जांच के लिए बुलाया है.
टीस ने अपने रिपोर्ट में बताया था कि पनाह आश्रम के अधीक्षक पोंगल प्रधान मूक-बधिर बच्चों से अपने आवास पर काम कराते हैं. इसके साथ ही बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं.
शिकायत के बाद अधीक्षक को हटा दिया गया. वहीं टीस ने नोवेल्टी वेलफेयर संस्थान द्वारा संचालित अल्पावास गृह के संबंध में कहा था कि यहां महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है. इसके तहत बीमार महिलाओं के पैर में रस्सी बांधकर कमरों में बंद कर दिया जाता है. इतना ही नहीं अल्पावास गृह के एक हिस्से में मकान मालिक भी रहते हैं.
रिपोर्ट के आधार पर अल्पावास गृह के संचालक मनोज कुमार सहित कई को आरोपित बनाया गया था. वहीं नोवेल्टी वेलफेयर संस्थान को बंद कर बाल गृह में संचालित पनाह आश्रम को सरकार खुद संचालित करने लगी है. इसी मामले में लापरवाही बरतने के कारण बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक सीमा कुमारी को निलंबित कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement