14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू नियंत्रण को लेकर हुई बैठक में कार्रवाई का लिया गया निर्णय

मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग में मंगलवार को जिला स्तरीय कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण सियाराम सिंह ने की. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक शिवली नुमानी, डीपीएम मो […]

मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग में मंगलवार को जिला स्तरीय कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण सियाराम सिंह ने की. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक शिवली नुमानी, डीपीएम मो नसीम तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक के दौरान तंबाकू नियंत्रण सेल में संचालित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की गयी. जिसमें बताया गया कि वर्तमान में सरकार द्वारा 12 प्रकार के तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगायी गयी है, जिसमें रजनीगंधा, राजनिवास, सुप्रीम, पान बहार, बाहुबली, राजश्री, रौनक, सिंगनेचर, कमला पसंद, मधु, शिखर सहित अन्य पान मसालों के उत्पादन व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. उपस्थित अधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि प्रतिबंधित किये गये पान मसालों व गुटखों से संबंधित तंबाकू विक्रय संस्थान पर गहन छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
छापेमारी के एक दिन पूर्व शहरी क्षेत्र में माइकिंग द्वारा सभी विक्रेताओं को इसकी सूचना दे दी जायेगी. जिसके बाद अनुपालन नहीं होने की स्थिति में औचक छापेमारी कर संबंधित तंबाकू उत्पाद विक्रय संस्थान के संचालकों के विरुद्ध कोटपा प्रावधानों के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे निर्णय लिया गया कि प्रत्येक तीन माह पर डीटीसी की बैठक किया जायेगा.
प्रत्येक माह पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित क्राइम मीटिंग में चालान से संबंधित विस्तृत चर्चा किया जायेगा. सभी स्कूल, कार्यालय व थाना में कोटपा अधिनियम के अंतर्गत साईनेज की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए कार्यालय प्रधान को अनुपालन के लिए पत्र लिखा जायेगा. वहीं बैठक में स्टेक होल्डर की वार्षिक बैठक को अविलंब आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें