Munger news : 133 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद, तस्कर चकमा देकर हुआ फरार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को शंकरपुर गांव से 133 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 6:49 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को शंकरपुर गांव से 133 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने शराब तस्कर को शिनाख्त कर थाने में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर शंकरपुर आने वाला है. पुलिस सूचना मिलते ही शंकरपुर के लिए रवाना हो गयी. जब पुलिस टीम शंकरपुर पहुंची तो पुलिस गाड़ी देखते ही एक व्यक्ति थैला फेंक कर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा भी किया, लेकिन गांव की गलियों का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर भागने में सफल रहा. जब पुलिस ने थैला को खोला तो उससे 180 एमएल का 133 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब ज किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान कर ली गयी है. जिसको नामजद करते हुए संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version